मुंबई का भायखला रेलवे स्टेशन वैश्विक स्तर पर सम्मानित

 28 Nov 2022  1116

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई

दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाला सेंट्रल रेलवे (Central railway) का भायखला स्टेशन लगभग 169 साल पुराना है इस ऐतिहासिक इमारत का डिजाइन और निर्माण वैश्विक स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है. बता दें कि भायखला रेलवे स्टेशन को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण - 2022 के लिए यूनेस्को (unesco) द्वारा एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान इस स्टेशन के उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण जीर्णोद्धार कार्य के लिए यूनेस्को द्वारा पुरस्कृत किया गया. दरअसल भायखला स्टेशन भारतीय रेलवे के सबसे पुराने स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन पर पिछले तीन वर्षों से हेरिटेज कार्य चल रहा है. स्टेशन की विरासत संरचना का सौंदर्यीकरण प्रसिद्ध वास्तुकार आभा लांबा द्वारा किया गया है. इस कार्य में बीजेपी नेता शायना एनसी की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके नेतृत्व में एनजीओ 'आई लव मुंबई' और बजाज ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट की मदद से कार्य किया गया है. भायखला रेलवे स्टेशन की प्राचीन विरासत और वास्तुकला को पुनर्जीवित करने की शुरुआत जुलाई, 2019 में हुई थी. इस स्टेशन का काम 18 महीने में पूरा करने की योजना थी. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इसमें तीन साल लग गए.