हैकर्स ने एम्स से मांगी दो सौ करोड़ की फिरौती
29 Nov 2022
952
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर हैक करने वालों ने 200 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। हैकर्स ने पेमेंट क्रिप्टोकरंसी के जरिए करने को कहा है। गौरतलब है कि एम्स का सर्वर बुधवार यानी 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। इससे अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। हैकर से सामने एम्स की तरफ से क्या होनेवाला है इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। आशंका है कि हैकर्स चीन या उत्तर कोरिया के हो सकते हैं।