मुंबई में सांस लेना होगा दूभर, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
13 Dec 2022
860
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हवा को लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के संस्थापक और योजना निदेशक डॉ गुफरान बेग का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि नवंबर और दिसंबर में मुंबई और पश्चिमी भारत के अन्य हिस्सों में वायु प्रदूषण बड़ी तेजी से बढ़ने लगा. तीनों ओर समुद्र से घिरे होने की वजह से मुंबई शहर में वायु प्रदूषण के प्रसार में मदद मिलती है. पर्यावरण विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सर्दियों के महीनों में शहर की हवा और भी ज्यादा खराब हो सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक मुंबई में दिसंबर महीने के पहले दस दिनो में से चार दिन वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहे, हालांकि अच्छी बात यह है कि आने वाले दिनों में चक्रवात मैंडूस के बाद शहर के वायु प्रदूषण में कमी आने की संभावना है और मुंबई में हवा की गति बढ़ने की उम्मीद है. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के शोध निदेशक और सहायक एसोसिएट प्रोफेसर अंजल प्रकाश का कहना है कि मुंबई की वायु गुणवत्ता अस्वास्थ्यकर स्तर तक गिर गई है, जो आम मुंबईकरों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही चिंताजनक है.