महंगाई की मार झेल रहे मुंबईकरों के लिए पानी हुआ महंगा

 21 Dec 2022  616

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

कोरोना महामारी के बाद महंगाई की मार झेल रहे मुंबईकरों लगा बड़ा झटका। मुंबई में पीने का पानी भी अब महंगा हो गया है। बीएमसी ने पानी की बढ़ी हुई दर के साथ पानी बिल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई दर 16 जून, 2022 से लागू होगी। ग्राहकों को पूरी रकम एक ही बिल में एड कर भरने को भेजा जा रहा है। लोगों को 30 दिनों के भीतर यह बिल भरना होगा। अधिकारी के अनुसार सभी को एक साथ पानी का बिल नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि समूची मुंबई में सूचीबद्ध तरीके से बढ़ी हुई दर के साथ बिल भेज रहे हैं। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने अक्टूबर 2022 में मुंबई में पानी की दर में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके तहत पानी की दर में 7.12 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। बीएमसी की दर वृद्धि का असर झोपड़पट्टी में रहने वालों से लेकर फाइव स्टार होटेलों पर भी पड़ा है। पानी की दर में 32 पैसे से लेकर 6 रुपये की वृद्धि हुई है। वर्ष 2021 में बीएमसी ने पानी की दर में 5.29 प्रतिशत की वृद्धि की थी। बीएमसी अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई दर बहुत ज्यादा रकम नहीं होगी। नई वृद्धि दर के मुताबिक झोपड़पट्टी, आदिवासी पाडा, सार्वजानिक स्वच्छता गृह आदि में प्रति 1000 लीटर पर पानी की मौजूदा दर 4.44 रुपये है, जो 32 पैसे बढ़कर 4.76 रुपये हो जाएगी। इसी तरह इमारतों व अन्य ग्राहकों को मौजूदा समय में पानी 5.94 रुपये प्रति हजार लीटर की दर से पानी का बिल भरना पड़ता है। इसमें 42 पैसे की वृद्धि के साथ लोगों को अब 6.36 रुपये प्रति हजार लीटर पर बिल भरना पड़ेगा। नॉन कमर्शियल जगहों पर पानी की दर 23.77 रुपये थी, जो अब बढ़कर 25.46 रुपये हो गई है। यानी प्रति हजार लीटर पर 1.49 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह कमर्शियल में लोग प्रति हजार लीटर पर 44.58 रुपये बीएमसी का बिल भरते थे, जो अब बढ़कर 47.75 रुपये हो गई है। यानी इसमें 3.17 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।