नए साल के जश्न पर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

 29 Dec 2022  536
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
     नए साल के जश्न के मद्देनजर मुंबई में हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि 31 दिसंबर को नए साल के जश्न के चलते 25 डीसीपी, 7 एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 1500 पुलिस अधिकारी, लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 36 हजार राज्य आरक्षित पुलिस बल की प्लाटून और क्विक रिस्पॉन्स टीम यानी क्यूआरटी तैनात किए जाएंगे. वहीं मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2022 की रात और एक जनवरी 2023 के बीच मुख्य लाइन पर विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि आम यात्रियों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े. मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दो विशेष उपनगरीय रेलगाड़ियों का परिचालन मुख्य लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच होगा, जबकि बाकी दो ट्रेनों का परिचालन हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल के बीच होगा. इससे पहले पश्चिम रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर चर्चगेट और विरार रेलवे स्टेशन के बीच 8 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.
 
      मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक दक्षिण मुंबई के कई हिस्सों में 31 दिसंबर की रात बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने का अंदेशा है, जिसके चलते कोलाबा, मरीन ड्राइव और नरीमन प्वाइंट जैसे समुद्री छोर पर स्थित होटल और क्लब पर पुलिस की विशेष निगरानी होगी. इस दौरान 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी 2023 की सुबह तक दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक व्यवस्था को कई जगहों पर डायवर्ट किया जाएगा. मुंबई पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात गेट वे ऑफ इंडिया पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ सकती है इसलिए अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों पर भी पुलिस की सख्ती होगी. मुंबई पुलिस ने हर साल की तरह इस साल भी लोगों से अपील की है कि शराब के नशे में वाहन चलाने से परहेज करें. यदि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में पाया गया तो उसके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.