पुणे की येरवडा जेल में अतिरिक्त बैरक बनाने का प्रस्ताव
12 Jan 2023
629
ब्यूरो रिपोर्ट/in 24न्यूज़/पुणे
महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) अमिताभ गुप्ता ने राज्य सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा कि, जिसमे उन्होंने पुणे स्थित येरवडा केंद्रीय कारागार में अतिरिक्त बैरकें तैयार करने की मांग की है, ताकि जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने की समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने बताया कि येरवडा केंद्रीय कारागार में कैदियों की संख्या क्षमता से लगभग तीन गुना अधिक है. जेल विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में यरवदा जेल में 6,854 कैदी थे जबकि इस जेल में 2,449 कैदियों को रखने की क्षमता है. दरअसल महाराष्ट्र में नौ केंद्रीय कारागारों सहित कुल 60 जेल हैं। आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2022 में, इन जेलों में कुल कैदियों की संख्या 40,718 थी जबकि इनकी क्षमता 24,722 कैदियों को रखने की है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) अमिताभ गुप्ता ने कहा कि येरवडा जेल में अतिरिक्त बैरकें बनाने का प्रस्ताव कुछ दिन पहले राज्य सरकार को भेजा गया था. इसके अलावा, राज्य में और भी जेल बनाने की जरूरत है, जिसको लेकर सरकार भी गंभीर हैं.'' ऐसे में महाराष्ट्र के सभी कारागार का निरिक्षण करने का फैसला शिंदे-फडणवीस सरकार जल्द ही ले सकती है.