साउथ मुंबई में इमारत का मलबा गिरने से नाबालिग लड़की की मौत

 23 Jan 2023  592

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई में आज तड़के एक निर्माणाधीन रिहायशी इमारत से प्लास्टर गिरने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण (BMC disaster control) के मुताबिक घटना रात करीब आठ बजे दक्षिण मुंबई (South Mumbai में चंदनवाड़ी के पास। वी.पी. पटेल रोड थाना पुलिस के मुताबिक 24 मंजिला श्रीपति ज्वेल्स बिल्डिंग का मलबा कृशा पटेल नामक बच्ची पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इमारत के 7वें तल पर पटेल परिवार रहता है, जहां 15वीं से 24वीं मंजिल तक निर्माण कार्य चल रहा है। बीएमसी अधिकारी ने कहा कि कृशा को पास के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह करीब 1.30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वी.पी. रोड थाना पुलिस ने इसे लापरवाही का मामला मानते हुए बिल्डर राजेंद्र चतुवेर्दी और साइट सुपरवाइजर राघव परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने एहतियात के तौर पर इमारत परिसर और आसपास की घेराबंदी कर दी है और आगे की जांच के साथ करवाई शुरू है।