4 फरवरी को होगा बीएमसी बजट पेश, क्या पड़ेगी मुंबईकरों पर टैक्स की मार

 01 Feb 2023  724

साक्षीशर्मा /in24न्यूज़/मुंबई

भले ही देश का बजट निकल गया हो लेकिन मुंबईकरों का इंतज़ार अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है क्योंकि मुंबईकर अभी भी बीएमसी बजट का इंतज़ार कर रही है। मुंबईकरों का इंतज़ार 4 फरवरी को ख़त्म होगा। देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी आगामी 4 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी। ऐसे में सबकी निगाहें इस पर टिकी रहेगी की इस साल बीएमसी मुंबईकरों के लिए क्या बदलाव करेगी। क्योंकि बजट 2022 में कोरोना महामारी के कारण बीमएमसी अपने बजट में ज़्यादातर स्वास्थ्य पर ध्यान दी थी लेकिन अब मुंबईकरों को उम्मीद है की बीएमसी का बजट मुलभुत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, यातायात, गार्डन, सौंदर्यीकरण व अन्य सुविधाओं पर ध्यान दे।

इस साल मुंबई नगर निगम के प्रशासक बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल  द्वारा आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले बजट पेश किया जा रहा है तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार मुंबईकरों पर कोई नए टैक्स का बोझ नहीं थोपा जाएगा। देखा जाए तो इस वक़्त मुंबई में कई सारे प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है जैसे की मुख़्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई को गद्दा मुक्त और उसकी रुपरेखा को बदलने का एलान किया था जिसका बजट हमें आगामी बीमएमसी बजट में मिल सकता है। साथ ही अभी मुंबई में सबसे बड़े प्रोजेक्ट कोस्टल रोड प्रोजेक्ट, कचरे से बिजली बनाने का उत्पादन, मुंबई में हमेशा जैसी होने वाली समस्या पानी की समस्या साथ ही ऐसे कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत मुंबई में चालु है जो बीएमसी बजट में शामिल हो सकते है। 

आपको बता दे, बीएमसी 2022 - 23 में आम लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकास परियोजना के लिए 22,646 करोड़ रूपए बजट का प्रावधान किया गया था। लेकिन दिसंबर तक बीएमसी द्वारा इसमें से केवल उसका 37% यानि 8,398 करोड़ रूपए ही खर्च किए गए थे। अब जब मुंबई कोरोना से उबर गई है तो लोगों को बीएमसी से उम्मीद रहेगी की बीएमसी आम जनता के बारे में भी सोच कर ही बजट पेश करें। गड्ढे, कचरे का निपटारण, पानी की समस्या, सौदर्यीकरण, महंगाई सभी पर ध्यान दे।