मुंबई की हवा सबसे खराब श्रेणी में हुई दर्ज

 08 Feb 2023  704

साक्षी शर्मा/in24 न्यूज़

जहाँ मुंबई में बीते कुछ हफ़्तों से हवा की गुणवत्ता काफी ख़राब देखी जा रही थी, तो वहीँ बुधवार को मुंबई की हवा की गुणवत्ता सबसे ख़राब श्रेणी में दर्ज की गई है। जिसे दिल्ली की हवा से भी ख़राब हवा बताई जा रही है। बुधवार को मुंबई की एक्यूआई 303 पर दर्ज की गई जिसे प्रदुषण बढ़ने का संकट भी बताया जा रहा है।  
मुंबई की हवा बेहद खराब हवा की श्रेणी में आने के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।  बुधवार को मुंबई की हवा की क्वॉलिटी 303 दर्ज की गई थी वहीँ कुछ दिन पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 दर्ज की गई थी । 
आपको बता दे, कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी कमिश्नर इक़बाल चहल को मुंबई में एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाने के निर्देश दिए थे। साथ ही सीएम शिंदे ने कहा की पिछले कुछ दिनों में मुंबई सहित उपनगरों में हवा की गुणवत्ता काफी ख़राब हो गई है। मुंबई में हवा अब चिंता का विषय बन चुकी है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। इसके पहले अबतक दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ में एयर प्यूरीफायर लगाए गए है क्योंकि दिन ब दिन मुंबई की हवा की गुणवत्ता ख़राब होती जा रही है।