एग्जाम में नकल रोकने के लिए सरकार सख्त, बंद होंगी ज़ेरॉक्स दुकानें
15 Feb 2023
346
साक्षी शर्मा/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र में जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर महाराष्ट्र सरकार काफी सख्त नज़र आ रही है। विद्यार्थियों की बोर्ड एग्जाम को लेकर राज्य सरकार की तरफ से तरह तरह की नोटिस सामने आ रही है। जिससे दिखाई दे रहा है की इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा काफी कठिन साबित हो सकती है। परीक्षा से पहले महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं से पहले एग्जाम सेंटर के 50 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी यानी ज़ेरॉक्स की दुकानों को बंद करना शामिल है। यह फैसला महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। कुछ दिन पहले भी स्टेट बोर्ड से बड़ी खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि यदि विद्यार्थी एग्जाम हॉल में देरी से आते है तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी छात्रों को एग्जाम हॉल में समय पर पहुंचना ज़रूरी है।
आपको बता दे, महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में होगी। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 02 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक होगी तो वहीं 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक चलेगी। छात्र वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.