बिना टिकट सफर करनेवालों पर लगाम लगाने के लिए मध्यरेलवे का बड़ा फैसला
16 Feb 2023
418
साक्षी शर्मा/ in24 न्यूज़
मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन में आए दिन लाखों यात्री सफर करते है। कुछ लोग टिकट लेकर सफर करते है तो कुछ लोग बिना टिकट लिए ही सफर करते है। आकंड़ों के मुताबिक बिना टिकट लिए यात्रियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण ऐसे यात्रियों के लिए मध्य रेलवे द्वारा कड़े नियम भी बनाए गए। मध्य रेलवे ने बिना टिकट करनेवाले यात्रियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। रेलवे द्वारा हर हफ्ते और अवकाश के दिनों पर लगातार टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे है। जिससे अनियमित यात्रियों की संख्या पर अंकुश लगाया जा सके। इसके बावजूद बिना टिकट वाले यात्री पकड़े जाने पड़े पर फाइन देने को तैयार नहीं रहते और कई तरह के बहाने बनाते है।
जिसके बाद अब मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट सफर करनेवालों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। मध्य रेलवे अब बिना टिकट लिए यात्रियों से ऑनलाइन फाइन वसूली की जाएगी। मध्य रेलवे द्वारा एक एप बनाया जा रहा है, जिससे यात्री ऑनलाइन फाइन वसूल भर सकते है। आपको बता दे, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 16.78 लाख बिना टिकट यात्री पकड़े गए थे, जिनसे 114.18 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूला गया था। जो पिछले वर्ष की इसी समय की तुलना में 212.22 % अधिक है।