बीएमसी चांदीवली और कुर्ला में बनाएगी दो नए उद्यान

 06 Mar 2023  557
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई महानगर पालिका ने कुर्ला एल वार्ड के अंतर्गत आने वाले चांदीवली संघर्ष नगर और कुर्ला स्टेशन के पास दो नए उद्यान विकसित करने का निर्णय लिया है. इन उद्यानों के निर्माण पर मनपा 5.36 करोड़ रुपए खर्च करेगी. मुंबई में खेल को बढ़ावा देने के लिए मनपा ने संघर्ष नगर में लगभग दो एकड़ के भूखंड पर एक बड़ा खेल मैदान विकसित करने जा रही है. इस उद्यान का सौंदर्यीकरण के साथ क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, मल्लखांब और कुश्ती खेलने की व्यवस्था की जाएगी. संघर्ष नगर में डीपी में आरक्षित इस जगह पर पहली बार खेल का मैदान और उद्यान विकसित किया जाएगा. इसी तरह कुर्ला स्टेशन के पास 35,000 वर्ग मीटर भूखंड पर गांधी मैदान नामक नया उद्यान विकसित किया जाएगा. कुर्ला स्टेशन से सटे बस डिपो के ठीक पीछे यह जगह कलेक्टर के अधीन थी. रखरखाव के अभाव में वहां अतिक्रमण हो गया था. गांधी मैदान को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए वरिष्ठ नागरिक अण्णा प्रभुदेसाई, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अजय शुक्ल, संजय घोने, विश्वास कांबले सहित कुर्ला वासियों ने अथक प्रयास किए. उनके प्रयास के बाद यह भूखंड बीएमसी को हस्तांतरित किया गया. इस काम में मनपा अधिकारी अलका ससाणे, महादेव शिंदे, पुलिस अधिकारी रविंद्र होवाले, शशांक शेलके की भूमिका महत्वपूर्ण थी. नए उद्यान को डेवलप करने के लिए मनपा ने फुटपाथ, सुरक्षा दीवार, जाली, प्रवेश द्वार, बैठने की व्यवस्था, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, मलखांब, कुश्ती खेलने के लिए ग्राउंड तैयार करने के अलावा प्रसाधनगृह, फुटपाथ को रंग बिरंगी रोशनी से सजाने, बिजली के खंभे, एलईडी लाइट, कचरा पेटी,और हरियाली तैयार करना है. इन दोनों मैदान को विकसित करने के लिए निविदा आमंत्रित की थी जिसमें अरविंद इंफ्रा प्रोजेक्ट ने सबसे कम बोली लगा कर निविदा हासिल की है. इन मैदानों को विकसित करने के लिए ठेकेदार को मानसून के 4 महीने सहित 11 महीने का समय दिया गया है. मनपा आयुक्त ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. अनिल गलगली ने मनपा उद्यान विभाग के उपायुक्त किशोर गांधी व उनकी टीम का आभार माना.