दिल्ली- एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले

 18 Mar 2023  890

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में झमाझम बारिश और ओलों के साथ मौसम में तबदीली हुई है. हालांकि इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है।18 मार्च यानी आज दिल्ली नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ सुबह की शुरुआत हुई लेकिन समय के साथ- साथ मौसम में बड़ी तब्दीली देखने को मिली। दोपहर के वक्त दिल्ली के कई इलाकों समेत नोएडा में भी ओले गिरे। दिल्ली के बुराड़ी और इब्राहिमपुर क्षेत्र में तेज बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे शनिवार की सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए थे. और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. दोपहर के वक्त अचानक काफी घने बादल छाए और तेज बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। कुछ ऐसा ही हाल राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा इलाके में भी देखने को मिला। जहां सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे तो दोपहर के वक्त नोएडा में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। 


        बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार है. दिल्ली और नोएडा से सटे देहाती क्षेत्र में गेहूं और सरसों की फसल पककर तैयार है। ओले और तेज हवा के साथ हुई तेज बारिश से फसलों का काफी बड़ा नुकसान हुआ है. जिस पौधे पर ओला गिरता है. वह पौधा टूट कर नष्ट हो जाता है साथ ही पकी  हुई गेहूं की फसल में पानी भरने और  तेज हवा के चलने से गेहूं की फसल जमीन पर गिर कर नष्ट हो जाती है. जिसकी पैदावार कम होने का अनुमान रहता है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में हो रही इस बारिश से लोगों को गर्मी से निजात थोड़ी जरूर मिली है लेकिन अनाज और सब्जियों की फसल में काफी नुकसान हो रहा है.