क्या बदलेगा मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम ?

 29 Mar 2023  1567
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
 
 
इन दिनों देश में पुरानी जगहों के नाम बदलने का चलन शुरू हो गया है. पहले उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद रेलवे स्टेशन काफी मशहूर था, लेकिन बाद में उसे बदलकर उसका नाम प्रयागराज रख दिया गया. वही उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया और मुगलसराय के स्थान पर उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नाम दे दिया गया. इसी बीच खबर आई है आर्थिक राजधानी मुंबई से, जहां मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने की कवायद शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को एक पत्र भेजा है, जिसमें मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का जिक्र किया गया है. दरअसल केंद्र सरकार को मुंबई सेंट्रल टर्मिनस का नाम बदलकर नाना शंकर शेठ मुंबई सेंट्रल टर्मिनस करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से एक सिफारिश प्राप्त हुई है केंद्र सरकार को मुंबई सेंट्रल टर्मिनस का नाम बदलकर नाना शंकर शेठ मुंबई सेंट्रल टर्मिनस करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से एक सिफारिश प्राप्त हुई है. लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लोकसभा में इस बात की जानकारी दी गई. 19वीं सदी में ठाणे में जन्मे परोपकारी और शिक्षाविद् नाना शंकरशेठ को मुंबई के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है. बहरहाल मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के नामकरण को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, ऐसे में आम लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा हो रही है कि पुराने स्थानों के नाम बदलने से क्या शहर की तस्वीर भी बदल जाएगी ?