तकनीकी खामियों के चलते लड़खड़ाए मुंबई की लोकल सेवा

 12 Apr 2023  585

संजय मिश्रा In24 न्यूज़/मुंबई

बुधवार की सुबह मुंबई में जब लोग अपने ऑफिस और दफ्तर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े तो वहां रेल सेवाओं में गड़बड़ी होने के चलते लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा. दरअसल दहिसर और बोरीवली के बीच अप (चर्चगेट की ओर) फास्ट लाइन पर बुधवार की सुबह ओवरहेड तार अचानक टूट गया, जिसके बाद तीन ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया. जबकि अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. दहिसर और बोरीवली उपनगरीय स्टेशनों के बीच ओवरहेड वायर में तकनीकी खराबी की सूचना के बाद बुधवार की सुबह वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) की सभी लोकल ट्रेन सेवाएं ठप पड़ गई. यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार, विरार और चर्चगेट के दोनों स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन 20 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही. वहीं पटरियों पर बड़ी संख्या में लोगों को चलते देखा गया, लोगों के जीवन के लिए घातक साबित हो सकता था. रेलवे स्टेशनों पर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा था कि समस्या को ठीक करने में दो घंटे लग सकते हैं. एक तरफ गर्मी का मौसम और दूसरी तरफ लोकल ट्रेन की लड़खड़ाई सेवा लोगों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं थी.