बसों में अब ऊंची आवाज में फोन पर नहीं कर सकते बात, बिना हेडफोन के नहीं सुन सकेंगे गाने

 27 Apr 2023  795
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
  आर्थिक राजधानी मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कहीं जाने वाली बेस्ट की बसों में अब ऊंची आवाज में कोई फोन पर बात नहीं कर सकता. इसके अलावा सफर के दौरान कोई भी यात्री बिना हेडफोन के गाने भी नहीं सुन सकेगा. आपको बता दें कि मुंबई और उससे सटे आसपास के इलाकों से बेस्ट की तकरीबन 3,400 बसें चलती है, जिसमें लगभग 30 लाख से अधिक यात्री रोजाना सफर करते हैं. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने यात्रा के दौरान लोगों को तेज आवाज से बातचीत करने और बिना हेडफोन के मोबाइल उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. यह फैसला यात्रा कर रहे सभी यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सिटी सिविक ट्रांसपोर्ट बॉडी लिया है. बेस्ट अधिकारियों के मुताबिक कई यात्रियों द्वारा शिकायत आए दिन मिल रही थी. जिसके बाद इस पर गंभीरता से विचार कर यह फैसला किया गया. इसके लिए 24 अप्रैल को एक अधिसूचना भी बेस्ट की ओर से जारी की गई है. नए नियम के मुताबिक बेस्ट की बसों में यात्रा करने वाले सभी यात्री बिना हेडफोन के अपने मोबाइल पर तेज गाने या वीडियो देख और सुन नहीं सकते. वही बेस्ट के प्रवक्ता का कहना है कि बेस्ट की सभी बसें सार्वजनिक सेवा वाहन है. यहां किसी एक के द्वारा अपने सह यात्रियों को परेशान करने पर मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 38 112 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ बेस्ट के सभी कर्मचारियों को इस नए नियम के बारे में अवगत कराया जाएगा. इस कानून में निजी कंपनियों से किराए पर ली गई वेट-लीज्ड गाड़ियां भी शामिल है. एक बार फिर आपको बता दें कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और मीरा भायंदर जैसे शहरों में बेस्ट की लगभग 3,400 बसें चलती है, जिसमें 30 लाख से ज्यादा यात्री रोजाना सफर करते हैं. बेस्ट प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि इस नए नियम से बस के उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो अपने यह यात्रियों की हरकत से परेशान रहते हैं.