दिल्ली में पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प

 04 May 2023  971

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों (Wrestlers) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर झड़प और हाथापाई का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनमें से कुछ को पुलिस वालों ने पीटा। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार अपने पुलिस अधिकारी का मेडिकल टेस्ट कराने से बचेगी। महिला पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत है और उसने महिला पहलवान से बदसलूकी की। कितनी शर्म की बात है!!!। उन्होंने कहा कि अभी केंद्र सरकार ने जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ अच्छा नहीं किया। क्या हमारी बहन-बेटी मिट्टी पर सोएंगी? क्या उनके पास फोल्डिंग बेड भी नहीं होगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घमंड जल्द ही टूटेगा। उधर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर प्रदर्शन स्थल पर आ गए। बीच-बचाव करने पर समर्थक ट्रक से बेड निकालने के प्रयास में आक्रामक हो गए। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ जिसमें भारती को दो अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया। बता दें कि इस झड़प के बाद राकेश टिकैत ने पहलवानों का समर्थन किया है और कहा है कि पूरा देश पहलवानों के साथ है और सरकार तत्काल इसका संज्ञान ले।