बेपटरी हुई मुंबई की लोकल, बिगड़ गया मध्य रेलवे का शेड्यूल |
18 Jun 2023
305
ब्यूरो रिपोर्ट / In24न्यूज / ठाणे
मुंबई की लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज यानी रविवार का दिन बेहद परेशानी भरा रहा. दरअसल ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके चलते मध्य रेलवे लाइन पर 2 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे के आसपास अंबरनाथ स्टेशन के पास खाली खड़ी लोकल ईएमयू की एक बोगी बेपटरी हो गई. हालांकि उस ट्रेन में कोई सवार नहीं था जिसके चलते कोई भी हताहत नहीं हुआ. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक ट्रेन का डब्बा पटरी से उतरने के बाद कल्याण से कर्जत के बीच डाउन लाइन पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ. इसके अलावा कल्याण-बदलापुर सेक्शन भी ब्लॉक हो गया. हादसे के तुरंत बा रेलवे के कर्मचारियों मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर प्रयास करते हुए मरम्मत का काम किया. सुबह 10 बजकर 40 मिनट के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई. हादसे के बाद करीब सवा 2 घंटे तक अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली, इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में आई रुकावट से यात्री परेशान दिखे. हादसे के कारण मुंबई और पुणे से देश के अन्य हिस्सों में जाने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित हुई. बता दें की मुंबई से पुणे की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनें इसी रुट से गुजरती है. हादसे के बाद ट्रेन संख्या 18520 विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को भी अंबरनाथ स्टेशन के होम सिग्नल पर रोका गया. हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन मध्य रेलवे का शेड्यूल जरूर बिगड़ गया. फिलहाल प्रभावित रूट पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से जारी है.