समंदर के पानी से बुझेगी मुंबईकरों की प्यास, बीएमसी जल्द लाएगी ये खास योजना !
18 Jun 2023
556
ब्यूरो रिपोर्ट/ in24 न्यूज / मुंबई
समुद्र के पानी को मीठा कर उसे पीने योग्य बनाने के लिए बीएमसी जल्द ही अपने बहुप्रतिष्ठित परियोजना को शुरू करने जा रही है. बता दें कि देश की सबसे अमीर महानगर पालिका ने मुंबई में पानी की समस्या को दूर करने के लिए लंबे समय से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसको मनोरी नाम दिया गया है. दरअसल सोमवार को बीएमसी कमिश्नर आई.एस.चहल की अध्यक्षता में इस प्रोजेक्ट को लेकर अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में बीएमसी कमिश्नर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी करने को हरी झंडी दे सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक टेंडर की 98 प्रतिशत से ज्यादा ड्राफ्टिंग हो चुकी है. फिलहाल इसके टेक्निकल पैरामीटर्स का अध्ययन चल रहा है और कुछ रिव्यू के बाद इसका ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. बीएमसी ग्लोबल टेंडर इसलिए जारी करना चाहती है ताकि उसके पास अधिक विकल्प रहें और सही कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट के लिए चुना जा सके. बीएमसी ने मई 2022 में इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना संकट और सर्वे का काम पूरा न होने की वजह से टेंडर नहीं जारी हो सका. बीएमसी ने मनोरी प्रोजेक्ट से प्रतिदिन 200 एमएलडी पानी मुंबई को मिलने की उम्मीद जताई है. बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक बाद में प्रोजेक्ट का विस्तार करने की भी योजना है जिससे 400 एमएलडी पानी मिलना शुरू हो जाएगा. इस प्रॉजेक्ट पर 3520 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. सबसे ख़ास बात ये है कि इस प्रॉजेक्ट की वजह से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और मुंबई की पानी की जरुरत भी पूरी हो जाएगी. वैसे आपको बता दें की मौजूदा समय में मुंबई में प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है, जबकि 4400 एमएलडी पानी की जरुरत है. बीएमसी का कहना है की यदि समुद्र से पानी मीठा बनाकर सप्लाई करने की योजना शुरू होती है तो यह मुंबई के लिए टर्निंग पॉइंट होगा.