मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में टमाटर की कीमतें प्रति किलो 100 रुपए के पार

 27 Jun 2023  2109
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
पूरे महाराष्ट्र और देश के अन्य शहरों में पिछले कुछ दिनों से टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला. वैसे टमाटर की कीमतों के पीछे जो बढ़ोतरी हुई है, उसके कई कारण है जैसे टमाटर के उत्पादन में गिरावट और अत्यधिक गर्मी के साथ-साथ देरी से मानसून का आना ! आर्थिक राजधानी मुंबई में टमाटर की अधिकतम खुदरा कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. जबकि नागपुर और विदर्भ के अन्य जिलों में यह 100 रुपए प्रति किलोग्राम के पार यानी 102 तक पहुंच गई है. इसी बीच टमाटर की थोक कीमत 50 रुपए के आसपास है. इसी तरह मुंबई से सटे नवी मुंबई के वाशी में स्थित कृषि उपज बाजार समिति यानी एपीएमसी मार्केट में टमाटर की आपूर्ति में भारी गिरावट देखी गई. पहले थोक बाजार में टमाटर की कीमत 18 से लेकर 28 रुपए के बीच थी, हालांकि गुरुवार को एपीएमसी बाजार में यह 28 से 50 रुपए के बीच बिक रही थी. वहीं खुदरा कीमतें 60 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. ऐसे में आम आदमी यह सोचने पर मजबूर है कि कमाए क्या ? खाए क्या ? और अपने परिवार की आजीविका चलाए क्या ?