मुंबई में जारी है हादसों का सिलसिला, भायखला इलाके में पेड़ गिरने से एक की मौत
29 Jun 2023
2435
शुभम मिश्रा/in24न्यूज/मुंबई
आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून के दस्तक देने के साथ ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कांदिवली, बोरीवली, मलाड, गोरेगांव, दहिसर और अंधेरी जैसे उपनगरीय इलाकों में जलभराव देखने को मिला है. वहीं मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई के अलग अलग इलाकों में दीवार, इमारत और पेड़ गिरने से कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. ताजा घटना सामने आई है मुंबई के भायखला इलाके से, जहां एक पुराना और विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक से गिर गया. रहमान खान (22), और रिजवान खान (20), नाम के दो लड़के इस पेड़ की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीएमसी की आपदा प्रबंधन टीम ने पेड़ के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला और जेजे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रहमान खान की मौत हो गई. बता दें कि मुंबई में पेड़ गिरने से हुए हादसों में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. मौसम के मुताबिक आर्थिक राजधानी मुंबई में अगले कुछ दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, ऐसे में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बीते दिनों के मुकाबले आज मुंबई में कम बारिश होने के आसार हैं. वहीं यदि हम मुंबई के आस पास के जिलों की बात करें तो पालघर, ठाणे रायगढ़, रत्नागिरी और नासिक जिलों में बारिश का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने इन जिलों में लगातार मूसलाधार बरसात आशंका जताई है, इसीलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.