बुलढाणा हादसे के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पहुंचे सिविल अस्पताल, घायलों का जाना हाल
01 Jul 2023
1136
संजय मिश्रा/in24न्यूज़
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बीती रात हुए बस हादसे में 25 लोगों की बड़े ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी. दरअसल यह हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर देर रात तकरीबन 1.25 बजे के आसपास हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को दुर्घटनास्थल पहुंचे. दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के बाद घायलों का हाल जानने के लिए सीएम और डीसीएम बुलढाणा के सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां पर सीएम शिदें और डीसीएम फड़णवीस ने घायलों से मुलाक़ात कर उनके हाल जानने के साथ ही दुर्घटना कैसे हुई, इसके बारे में भी जाना. खबरों के अनुसार अस्पताल में भर्ती घायलों ने सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फड़णवीस से एक-एक करके दुर्घटना के बारे में सविस्तार जानकारी दी, कि आखिर कैसे अचानक रात में करीब डेढ़ बजे चलते-चलते बस हादसे की शिकार हो गई और कुछ ही पल में तेज से आवाज होने के बाद पूरे बस में आग लग गई. फिलहाल समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर यह हादसा कैसे हुआ, सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. कहा जा रहा है जांच के बाद ही असली वजह सामने आ सकती है. क्योंकि बस के ड्राइवर का कहना है कि यह हादसा टायर फटने से हुआ है. लेकिन शुरुआती जांच में अब तक जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार टायर फटने से हादसा नहीं, बल्कि हादसे की असली वजह तेज रफ़्तार हो सकती है. चूंकि हादसे की जगह सड़क पर कोई भी निशान नहीं मिले जिससे कि यह पता चले कि टायर फटने से यह हादसा हुआ. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है. उससे पहले देश के प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलढाणा हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की. वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस हादसे के पीछे राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया. कुल मिलाकर बुलढाणा हादसे को लेकर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है.