सीधी पेशाबकांड पर नेहा सिंह राठौड़ को ट्वीट करना पड़ा भारी, भोपाल में एफआईआर दर्ज

 07 Jul 2023  856
संवाददाता/in24न्यूज 
 
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड को लेकर ट्वीट करने पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर भोपाल के हबीबगंज थाने में दर्ज हुई है. आरोप है कि नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट में पेशाब करने वाले को आरएसएस की ड्रेस में दिखाया था. दरअसल, सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया, जिसमें पेशाब करता हुआ व्यक्ति आरएसएस जैसी ड्रेस पहने नजर आ रहा है. तस्वीर ट्वीट करने के साथ ही नेहा सिंह ने लिखा, ' एमपी में का बा...?  कमिंग सून...' ट्विटर पर इस पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने आलोचना शुरू कर दी. इसके बाद भोपाल के हबीबगंज थाने में सूरज खरे नाम के शख्स ने शिकायत की. इस शिकायत के आधार पर धारा 153 ए के तहत लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. नेहा सिंह राठौर 'यूपी में का बा' गीत को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में एक युवक पर प्रवेश शुक्ला नाम का आरोपी पेशाब करता दिखाई दे रहा था. स मामले की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी नेता है. वह बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है. हालांकि, बीजेपी विधायक ने खुद प्रवेश से पल्ला झाड़ लिया. करीब एक हफ्ते पुराने इस वीडियो के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 एससी एसटी एक्ट के तहत साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की गई.