मुंबई में एक डॉक्टर को डेढ़ लाख रूपये चुकानी पड़ी 25 समोसे की कीमत !
11 Jul 2023
2569
संवाददाता/in24न्यूज
आर्थिक राजधानी मुंबई में एक डॉक्टर को ऑनलाइन समोसा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. 25 प्लेट समोसे के चक्कर में उन्होंने 1.40 लाख रुपये गंवा दिए. मामला मध्य मुंबई के सायन इलाके का है.केईएम हॉस्पिटल में काम करने वाले 27 साल के डॉक्टर ने इस मामले में बोइवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे आॉनलाइन समोसे ऑर्डर किए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि 25 प्लेट समोसों के चक्कर में वह 1.40 लाख रुपये गंवा देंगे. डॉक्टर ने बताया कि शनिवार के दिन वो अपने दोस्तों के साथ कर्जत जाने वाले थे. उनका पिकनिक का प्लान था. इसलिए उन्होंने सोचा कि सफर के दौरान कुछ खाने के लिए ले चलते हैं. डॉक्टर ने फिर गुरुकृपा रेस्टोरेंट पर फोन करने उन्हें 25 प्लेज समोसे का ऑर्डर दिया. फोन पर उन्हें 1500 रुपये पेमेंट करने के लिए कहा गया. डॉक्टर ने बताए गए नंबर पर 1500 रुपये भेज दिये. तभी उन्हें दोबारा से कॉल आया कि आपकी पेमेंट हमें नहीं मिली है. इसलिए आप दूसरे नंबर पर हमारी पेमेंट रिक्वेट स्वीकार करें. फिर वहीं पर पेमेंट करें. डॉक्टर को फिर उन्होंने पेमेंट रिक्वेस्ट का लिंक भेजा. जैसे ही डॉक्टर ने उस पर पेमेंट की तो उनके अकाउंट से अचानक पहले 28 हजार रुपये कट गए. यह देखते ही डॉक्टर हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने तो 1500 की पेमेंट की थी. फिर उन्हें दो तीन मैसेज और आए. जिससे उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से और भी पैसे कट गए हैं. डॉक्टर ने तुरंत अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक करवाया. लेकिन तब तक शाकिर ठग उनके अकाउंट से 1.40 लाख रुपये उड़ा चुके थे.