रायगढ़ जिले में लैंडस्लाइड की चपेट में आया पूरा गांव, 10 की मौत
20 Jul 2023
2959
संवाददाता/in24news
महाराष्ट्र में पिछले 3 दिनों से जारी भारी बारिश के बीच रायगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. रायगढ़ जिले में एक पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं करीब 98 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की 4 टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, भूस्खलन की घटना में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के मुताबिक देर रात 3 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि हादसे के वक्त गांव में करीब 258 लोग मौजूद थे, वहीं करीब 48 परिवार इस लैंडस्लाइड के मलबे की चपेट में आए हैं. बता दें कि रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में यह हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे पर पूरी जानकारी ली है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाखों रुपए की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है. राहत और बचाव कार्य में दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.