महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसे हालात, कई गावों का टूटा संपर्क

 22 Jul 2023  2380

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी - नाले उफान पर हैं। जिले के देगलूर, मुखेड, बिलोली,उमरी तहसील में बाढ़ के कारण कई गावों का संपर्क टूट गया है. जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतो मे पानी भरने से फसले बर्बाद हो गई हैं। विष्णुपुरी बांध के दो दरवाजे खोल दिए गए हैं प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। ...बता दें कि नांदेड़ शहर के विष्णुपुरी बांध के दो दरवाजे खोल ने से नदी के किनारे बसे गावों में अलर्ट जारी किया गया है। एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए टीमें तैयार हैं। जिल्हा प्रशासन पल ,पल की अपडेट्स ले रहा है। नांदेड़ जिले के साथ - साथ अर्धापुर, मुखेड़, उमरी ,बिलोली,देगलुर,धर्माबाद,भोकर,किंनवट ,माहुर ,नायगाव, मुदखेड़ तहसीलों में भारी बारिश जारी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कही गांव जलमग्न हो गए हैं.रियाशी इलाकों मे पानी घुसने से दुकानों, और घरों में कई फीट तक पानी भर गया है। ..जिले की कई नदियों पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. तो वहीं  किनवट तहसील के  पैन गंगा नदी पर बने सहस्त्रकुंड जलप्रपात विकराल रूप धारण कर चुका है, इस जलप्रपात के नजदीक ना जाने की अपील जिल्हा प्रशासन ने की है।
      नांदेड़ जिले में लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भरने से कपास,सोयाबीन की फसलें क्षतिग्रस्त हो चुकी है.ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव मे बाढ़ का पानी घुसने से मकानों का नुकसान हुआ है. अनाज,खाने - पीने का सामान भी नष्ट हो चुका है। जिल्हाधिकारी अभिजीत राऊत ने ऐसे जलजमाव एवं बाढ़ प्रभावित के इलाके के दौरे पर हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत एवंम बचाव कार्य किया जा रहा है। नांदेड जिले के 36 मंडल में अतिवृष्टी हुई है. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. भारी बारिश की आशंका देखते है नांदेड के स्कूल और कॉलेज को एक दिन की छुट्टी दी गई है जनता सावधान रहे किसी भी अफवाहों पर विश्वास ना करे ,ऐसी जानकारी नांदेड के जिला अधिकारी अभिजीत राऊत ने दी है।