रायगढ़ जिले में हुए भूस्खलन वाली जगह बद से बदतर हुए हालात, मलबे में दबे शवों से आ रही दुर्गंध, अब तक 29 की मौत
23 Jul 2023
471
शुभम मिश्रा/in24न्यूज
महराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों के आकड़ों इजाफा जारी है. रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने दो और लोगों के शव बरामद किए हैं. जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अब 29 पर पहुंच गया है. आज हादसे के चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है. बता दें कि लैंडस्लाइड होने के बाद मलबे में गांव में मौजूद 200 से 250 लोग आ गए थे. रेस्क्यू टीमों ने अब तक 121 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. लेकिन अभी भी लगभग 75 ग्रामीण लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. खराब मौसम और बारिश की वजह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है, इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. भूस्खलन प्रभावित इलाके में शवों से दुर्गंध फैल गई है, जिसके बाद इरशालवाड़ी और नानीवली गांव में धारा 144 लगा दी गई है.आज भी रायगढ़ जिले में भारी बारिश के आसार हैं, जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है की सुबह से रायगढ़ में बारिश होने के चलते कई बार रेस्क्यू ऑप्रेशन रोका जा चुका है. राहत और पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार गांव की आबादी 229 थी और वर्तमान में, 98 लोगों को अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारी ने यह भी कहा कि ‘चल रहे बचाव और खोज अभियान पर निर्णय सोमवार को लिए जाने की संभावना है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे के नीचे दबे शव सड़ने लगे हैं और अब वहां किसी के जीवित पाए जाने की संभावना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ‘जिला प्रशासन रविवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को एक रिपोर्ट भेजेगा और सोमवार सुबह इस पर फैसला लेने की उम्मीद है.’ अधिकारियों ने कहा है कि गांव के 48 में से कम से कम 17 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से भूस्खलन के मलबे में दब गए हैं.