मुंबई के अंधेरी में भूस्खलन के बाद मचा हड़कंप

 25 Jul 2023  970

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई

इस साल मानसून में हुए भारी बदलाव के चलते हादसों से जुडी कई घटनाएं सामने आ रही है. अभी रायगढ़ जिले के इरशलवाड़ी में हुई लैंडस्लाइड की घटना को बीते कुछ ही दिन हुए कि भूस्खलन की एक और घटना मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाले अंधेरी पूर्व इलाके से सामने आयी जहां, मंगलवार तड़के आठ मंजिला इमारत के पीछे मौजूद पहाड़ी क्षेत्र में लैंडस्लाइड की घटना हुई, जिसके कारण बीएमसी अधिकारियों ने इमारत में रहने वाले सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि लैंडस्लाइड की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष ने सोमवार देर रात करीब दो बजे अंधेरी (पूर्व) के महाकाली रोड पर स्थित रामबाग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के पीछे भूस्खलन के बारे में बीएमसी को सूचित किया. बीएमसी अधिकारी के मुताबिक इमारत के पीछे स्थित पर्वतीय क्षेत्र से मिट्टी और चट्टान का हिस्सा गिर गया. जानकारी के अनुसार रामबाग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में कुल 168 कमरे हैं और भूस्खलन को देखते हुए इमारत को एहतियातन खाली करा लिया गया है. बीएमसी अधिकारी के अनुसार मौके पर पुलिस कर्मी, वार्ड कर्मी और दमकल विभाग को भेजा गया. दमकल विभाग ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल अंधेरी पूर्व में हुई लैंडस्लाइड की घटना में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन मुंबई में कई ऐसे संवेदनशील इलाके हैं जहां पहाड़ों पर बड़ी संख्या में झुग्गी बस्तियां खड़ी की गई हैं, जिन पर हर साल मानसून के दौरान चट्टान खिसकने का खतरा बना रहता है ऐसे में यदि कोई बड़ी घटना होती है तो बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है.