बदहाल सड़कें, जानलेवा गड्ढे और लापरवाह प्रशासन, कब बंद होगा आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ ?
31 Jul 2023
489
शुभम मिश्रा/ संवाददाता
मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर जिले में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बरसात के चलते शहरों की सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है. आलम यह है कि अब समझ नहीं आता कि सड़कों पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों पर सड़क है. सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढों के चलते न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है बल्कि अब वह हादसों का भी शिकार होने लगे हैं. खासकर ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण शहर में उभरे बड़े बड़े गड्ढे अब वाहन चालकों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं. सड़कों पर नजर आने वाले गड्ढों को लेकर कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक गड्ढों को भरने के लिए कोई ठोस कदम उठाया नहीं गया है. जिसके कारण अब महानगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मोर्चा खोल दिया है. महानगर पालिका के अधिकारियों का ध्यान सड़कों के गड्ढों की ओर खींचने के लिए मनसे कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान वह अलग अंदाज में आंदोलन कर मनपा के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि सिर्फ कल्याण डोंबिवली इलाके में ही नहीं बल्कि ठाणे, मुंबई और नवी मुंबई में भी महाराष्ट्र निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने महानगरपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, और जल्द से जल्द गड्ढों को भरने का काम पूरा करने की मांग कर रही है. कल्याण शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उभरे गड्ढों में रंगोली बनाकर और पेड़ लगाकर मनपा अधिकारियों के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस दौरान मनसे के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनपा के अधिकारियों से बार-बार गड्ढों को लेकर शिकायत की जा रही है, लेकिन वह कुंभकरण की नींद में सोए हैं इसलिए उन्हें जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. इस मौके राज ठाकरे के समर्थकों ने कहा कि अब मनपा अधिकारियों की कुंभकरण वाली नीं को तोड़ने के लिए अपने मनसे स्टाइल में आंदोलन करेंगे.