कब कानून की गिरफ्त में आएंगे 20 जिंदगियों के गुनहगार?

 02 Aug 2023  1140
शुभम मिश्रा/in24news 

बीते दिनों ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव में समृद्धि एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के दौरान गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. गर्डर मशीन से के नीचे दबने से तीन लोग घायल बताए जा रहें हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरे हादसे की जानकारी ली है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. शाहपुर पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा  दर्ज कर बड़ी बारीकी से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार की तरफ से 2 लाख, राज्य सरकार की तरफ से पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रही वीएसएल और नवयुगा कंपनी की तरफ से भी पांच पांच लाख की आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों को दी जाएगी. भले ही हादसे की जांच के आदेश दिए गए हों, भले ही पीड़ित परिवारों को मुआवजे का मरहम लगाया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर हादसे के जिम्मेदार कौन हैं? और किसी वजह से इतने लोगों की जान गई है?. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंजमाम ना होने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है. ऐसे में सवाल ये है कि निर्माण कार्य  कर रही कंपनियों की तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरती गई.