नूंह में हुई हिंसा के विरोध में मुंबई में हिंदू संगठनों का मार्च
03 Aug 2023
255
शुभम मिश्रा/in24न्यूज
हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है. इस हिंसा में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई है, जबकि लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. तो वहीं दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट भी की है. वहीं नूंह हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी और बोरीवली इलाके में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू संगठनों पर हुए हमले का विरोध किया है और अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. आपको बता दें कि हिंदू संगठनों ने अंधेरी पुलिस स्टेशन और बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर यह प्रोटेस्ट किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से तैनात था. विरोध प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सोची समझी साजिश के तहत यात्रा पर हमला किया गया है. आपको बता दें कि नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था और प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी.सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई और सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. इसके अलावा दंगाइयों ने साइबर थाने को भी आग के हवाले कर दिया और जमकर फायरिंग की. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई. फिलहाल नूंह में प्रशासन ने पांच अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और धारा 144 के साथ कर्फ्यू भी लगा दिया है. हरियाणा पुलिस दंगाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.