शिकायत लेकर मनपा मुख्यालय पहुंचा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने मेंटल कहकर भगा दिया
03 Aug 2023
301
शुभम मिश्रा/in24news
एक बेहद चौका देने वाली खबर सामने आई है, मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण शहर से. जहां कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के मुख्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे युवक से सुरक्षाकर्मियों ने न सिर्फ दुर्व्यवहार की बल्कि उसे पागल कह कर भगा दिया. आपको बता दें कि इन दिनों बरसात के चलते शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. कल्याण-डोंबिवली शहर की सड़कों को देख ये समझ नहीं आता है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में ही सड़क है. दरअसल शनिवार 29 जुलाई के दिन कल्याण की गांधारी पुल के पास शुभम सिंह नाम का युवक गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार हो गया था. एक्सीडेंट में शुभम का हाथ टूट गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे में घायल हुए शुभम का हाथ इस कदर फैक्चर हो गया था कि, डॉक्टरों को रॉड डालनी पड़ी है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद शुभम सिंह सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढों की शिकायत करने के लिए मनपा मुख्यालय में सिटी इंजीनियर से मिलने गया था. लेकिन मनपा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शुभम को ना तो अधिकारियों से मिलने दिया और ना ही उसे अंदर जाने दिया. इतना ही नहीं उन्होंने शुभम को पागल कहा और वहां से भगा दिया. आपको बता दें कि कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका ने गड्ढों की शिकायत को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर भी शुभम नाम के इस युवक ने शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई और जवाब नहीं मिला तो, वह मनपा के सिटी इंजीनियर से मिलकर शिकायत करने की सोची. और इसके बाद वह मनपा मुख्यालय पहुंचा था. लेकिन जिस तरह से उसके साथ महानगरपालिका में दुर्व्यवहार हुआ है इससे न सिर्फ मनपा की छवि खराब हुई है, बल्कि अधिकारियों की लापरवाही भी खूब सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार 29 जुलाई को भारी बारिश के दौरान गड्ढे में गिरने के कारण गांधारी पुल पर 8 बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसमें शुभम सिंह और उसकी बहन सौम्या भी शामिल हैं. शहर की सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन महानगर पालिका के अधिकारी अभी तक इन्हें भरने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं. जिसके चलते महानगरपालिका के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.