एंटीना ठीक करने छत पर पहुंचा आदर्श, संतुलन बिगड़ते ही नीचे गिरने से हुई दर्दनाक मौत

 04 Aug 2023  1197

प्रतिक्षा सोनावणे/in24न्यूज़/नालासोपारा

    मुंबई से सटे पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा इलाके में एक युवक टीवी का डिश एंटीना सही करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया लेकिन 14 साल के युवक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वो टेरेस से सीधे जमीन पर गिर पड़ा जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल में इलाके के दौरान उसकी मौत हो गयी. नालासोपारा पूर्व के मोरे गांव स्थित शिवम नगर इलाके में रहने वाले 14 वर्षीय युवक का नाम आदर्श मिश्रा बताया जा रहा है, जिसकी अब मौत हो चुकी है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. आदर्श मिश्रा की मौत से शिवम नगर इलाके की साई सृष्टी हाईट्स बिल्डिंग में मातम पसरा हुआ है. 8 मंजिला इमारत के पांचवें मंजिल पर मिश्रा परिवार का घर है, जहां पर आदर्श अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता था. लेकिन गुरुवार के दिन आदर्श के माता पिता उत्तर प्रदेश के अपने गांव चले गए. उस वक़्त घर में सिर्फ आदर्श और उसकी बहन सीमा दोनों ही मौजूद थे. दोपहर के वक्त दोनों भाई बहन घर पर टीवी देख रहे थे कि अचानक टीवी के प्रक्षेपण में त्रुटियां आई जिसे ठीक करने के लिए आदर्श छत पर लगे एंटीना के पास पहुंचा. बताया जा रहा है कि डिश एंटीना ठीक करते समय आदर्श का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह छत से सीधे जमीन पर गिर गया. घटना की खबर मिलते ही सोसायटी के लोग बिल्डिंग नीचे उतरे. इमारत के निवासी तत्काल आदर्श को करीबी महापालिका के अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान ही आदर्श की मौत हो गई. इस मामले में सोसाइटी के लोगों ने गुरुवार की रात तुलिंज पुलिस स्टेशन में आदर्श की मौत की सूचना दी. यही नहीं, हादसे की खबर आदर्श के माता पिता को भी दी गयी. मृतक आदर्श सेंट एंथोनी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. आदर्श के चले जाने से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध है.