पटाखों के कारण जोगेश्वरी के रेड वुड बहुमंजिला इमारत में लगी आग

 13 Nov 2023  324

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई

 

देश भर में दीपावली की धूम है, तो वहीं पटाखों का शोर भी, इन सबके बीच वायु प्रदूषण भी एक चिंता का विषय बन चुका है. मुंबई के जोगेश्वरी इलाके की एक बहु मंजिला इमारत में स्थित एक फ्लैट की बालकनी में अचानक आग लग गई. अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह आग रविवार की रात 9 बजे के आसपास लगी जिसके पीछे की वजह पटाखे को माना जा रहा है. दरअसल यह आग जोगेश्वरी पश्चिम में स्थित रेड वुड इमारत की तेरहवीं मंज़िल पर लगी. जिसमें एक सिलाई मशीन और लकड़ी का फर्नीचर जलकर खाक हो गया, शुक्र इस बात का रहा कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वर्ना 15 मंजिला रेड वुड इमारत में एक बड़ी घटना हो सकती थी. दमकल कर्मियों के मुताबिक यह घटना ऊंची इमारतों की बालकनियों या छतों पर पटाखे जलाने की चिंताजनक प्रवृत्ति को दर्शाती है, जिससे आग फैलने का खतरा बढ़ जाता है. वैसे दिवाली के पहले दिन शहर में आग लगने की कई छोटी घटनाएं भी सामने आई लेकिन फायर ब्रिगेड ने किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की. इस बार की दिवाली में वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने जहां एक सीमित समय तक पटाखे फोड़ने की समय सीमा निर्धारित की थी, तो वहीं कई जगहों पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, पटाखों की शोर के बीच दहीसर,अंधेरी और कुर्ला में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई, जिसमें एक महिला के घायल होने की खबर सामने आ रही है तो वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.