मुंबई के सांताक्रुज इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

 18 Nov 2023  1294
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 
 
    आर्थिक राजधानी मुंबई के सांताक्रुज पश्चिम स्थित गजधर बांध पर शनिवार की सुबह एक कपड़े के कारखाने में रखे गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया जिसके बाद मौके पर आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि इसकी जद में चार आवासीय मकान आ गए, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच पाती कि इससे पहले स्थानीय रहवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की जिसमे आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए. आनन फानन में सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें दो लोगों का सांताक्रुज पश्चिम के सूर्या नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है जबकि छह लोगों को बांद्रा के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे दो महिलाएं और चार पुरुषों का समावेश है. बता दें कि सांताक्रुज पश्चिम का गजधर बांध इलाका झुग्गी बहुल इलाका मन जाता है यहां अलग-अलग कई चालियां हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपने  परिवारों के साथ रहते हैं. यहां शनिवार की सुबह तक़रीबन 6.30 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया. संकरी गलियों के बीच स्थित कपड़े के कारखाने में अचानक हुए विस्फोट से यहां रहने वाले आम रहवासी दहशत में आ गए. धीरे-धीरे आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. थोड़ी देर बाद सांताक्रुज पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. लेकिन घटना के बीच मची अफरा-तफरी में कई लोग घायल हो गए, यहां तक कि एक महिला अपने घर की ऊपरी मंजिल से गिरने की वजह से घायल हो गयी उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. जिस समय यह आग लगी उस दौरान लोग अपने घरों में सो रहे थे लेकिन शोर शराबे के बाद सभी लोग अपने - अपने घरों से बाहर आ गए और सुरक्षित स्थान पर चले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैरकानूनी तरीके से गजधर बांध में कपड़े के कारखाने चलाये जा रहे हैं जहां सुरक्षा के कोई उपकरण मौजूद नहीं हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.