दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के सभी उपाय नाकाम,दिल्ली से 32 फ्लाइट्स डायवर्ट।

 03 Nov 2019  3175
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
दिल्ली में बारिश के बावजूद नहीं मिली प्रदूषण से राहत। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता रविवार को और अधिक खराब हो गई। बढ़ते प्रदूषण के स्तर की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस वजह से नोएडा के स्कूलों को पांच नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन में भी असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट के बयान के अनुसार, अब तक दिल्ली से 32 विमानों को डायवर्ट किया जा चुका है। लो विजिबिलिटी के कारण विमानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ डायवर्ट किया गया। वहीं, दिल्ली के बवाना इलाके में सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 492, आईटीओ क्रॉसिंग 487 और अशोक विहार में 482 रहा। इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 482 और वसुंधरा में 486 एक्यूआई रहा।नोएडा के स्कूलों के बंद होने के बारे में जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने आज बताया कि पीएम 10 व पीएम 2.5 के अधिक पाए जाने की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रदूषण की मात्रा ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने रविवार को जारी एक आदेश के तहत 4 एवं 5 नवंबर को जनपद के समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।  उन्होंने बताया कि जो भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावक अपने निजी वाहनों से या बसों से छोड़ने जाते हैं। जिसकी वजह से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दो दिन के लिए स्कूल बंद होने पर ये वाहन नहीं चलेंगे, तथा वायु प्रदूषण में कमी आएगी।एक्यूआई 0-50 के बीच 'अच्छा, 51-100 के बीच 'संतोषजनक, 101-200 के बीच 'मध्यम, 201-300 के बीच 'खराब, 301-400 के बीच 'अत्यंत खराब, 401-500 के बीच 'गंभीर और 500 के पार 'बेहद गंभीर एवं आपात माना जाता है।