दिल्ली में आगजनी से नौ लोगों की मौत
23 Dec 2019
3001
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली में कुछ ही दिन पहले अनाज मंडी में आगजनी से करीब 43 लोग जलकर मर गए थे, बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली। अब फिर एकबार आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. आग लगने की इस भयावह घटना में नौ लोगों के मरने की खबर है. राष्ट्रीय राजधानी के किराड़ी इलाके में स्थित कपड़े की गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात लगभग साढ़े बारह बजे राजधानी के किराड़ी इलाके में स्थित गोदाम में हुई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आग तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर लगी. जहां कपड़े का गोदाम था. इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं था. फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. डीएफएस ने कहा कि 10 लोगों को बचाया गया है. मृतकों में दो वरिष्ठ नागरिक और चार बच्चे शामिल हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लगी थी. इसमें जलकर 43 लोगों की मौत हो गई थी.