बिना अनुमति सड़क खुदाई के चलते जिओ कंपनी पर मुकदमा
02 Feb 2020
2933
संवाददाता/in24 न्यूज़।
ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर इलाके में डांबर का रोड खोदने को लेकर रिलायंस जियो प्रबंधन और मनपा कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया.मनपा अधिकारियों का आरोप है कि रिलायंस जिओ प्रबंधन मनपा की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा रहा है और बिना किसी अनुमति के वह डांबर के बने सड़क की खुदाई कर रहा है.उल्हासनगर मनपा ने रिलायंस जिओ प्रबंधन और उनके कर्मचारियों के खिलाफ हिल लाइन पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवा दिया है.वहीं इस मामले में कंपनी के कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.गौरतलब है कि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के सभी डांबर रोड को इस समय बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ऐसे में शुक्रवार की सुबह उल्लासनगर कैंप क्रमांक 5 के कैलाश कॉलोनी के झूलेलाल प्रवेश द्वार के पास कुछ मजदूर सड़क की खुदाई का काम कर रहे थे जिसकी सूचना तत्काल उल्हासनगर मनपा के वर्ड अधिकारी गणेश शिंपी को मिली।गणेश शिंपी ने इस पूरे मामले की जानकारी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को दिया मनपा प्रशासन ने किसी को सड़क खोदने की अनुमति नहीं दी है इसलिए खुदाई करने वाली कंपनी जिओ के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लाइन पुलिस ने मौके से 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है रिलायंस जिओ प्रशासन ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से संपर्क कर रोड की खुदाई से संबंधित परमिशन दिखाई लेकिन वह परमिशन अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र की है.पुलिस के मुताबिक रिलायंस जिओ के इंजीनियर को लगा कि उक्त रोड अंबरनाथ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसलिए वह काम कर रहे थे मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने जिओ कंपनी को थोड़ी राहत देते हुए उन्हें परमिशन लेने के बाद काम करने का आदेश दिया ... वैसे उल्हासनगर मनपा आयुक्त द्वारा ली गई भूमिका से एक संदेश साफ तौर पर मिलता है कि बिना अनुमति से कोई भी मनपा की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी