दिल्ली हिंसा में पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की : केजरीवाल

 25 Feb 2020  3128

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उपजी हिंसा में पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. गौरतलब है कि नागरिकता कानून से संबंधित विरोध प्रदर्शनों में 7 लोगों के मौत और कम से कम 80 के घायल होने की खबर है. दिल्ली के एक पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल की भी इस हिंसा में मौत हो गई. ख़बरों के अनुसार रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त, गोकुलपुरी के कार्यालय से जुड़े थे. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक ने कहा है कि इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. हर जगह पुलिस तैनात की गई है. ब्रह्मपुरी, मौजपुर, चांद बाग, करावल नगर और खजूरी हर जगह पुलिस पहुंच गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और इकोनॉमिक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं. दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है. इस बीच दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के अधिकार नहीं हैं, वो कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जब तक उनको ऊपर से आदेश नहीं मिल जाते. मैं गृह मंत्री जी से मिलने जा रहा हूं, इसका जिक्र मैं उनसे करूंगा।