तबलीगी जमात ने बढ़ाया दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा

 14 Apr 2020  1221

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
देश की राजधानी दिल्ली में तबलीगी जमात को लेकर कोरोना वायरस से संबंधित एक नया मोड़ आया है. खबर है कि दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा बढ़ाने में तबलीगी जमात का ही हाथ है. कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को पूरे भारत के कई जिलों से सुकून की खबर मिल रही थी, लेकिन शाम होते-होते राजधानी दिल्ली के आंकड़ों ने चिंता की लकींरें खींच दी। सोमवार को दिल्ली में अब तक के कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। दिल्ली सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटो में 356 नए मामले आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और कुल अब तक 28 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। दिल्ली में 30 मरीज अब तक कोरोना से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 356 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा दिल्ली में एक दिन में बढ़ने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में अब तक कुल मामले 1510 हैं, जिसमें से 1071 मामले मरकज़ के हैं। वहीं केवल आज की बात करें तो 356 मामलों में से 325 मामले मरकज के हैं। पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 28 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। दिल्ली में 30 मरीज अब तक कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है.