प्रेमी गया था प्रेमिका का बर्थडे मनाने, पर लोगों ने करा दी शादी
20 Jul 2021
910
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक प्रेमी गया तो था प्रेमिका का बर्थडे मनाने, मगर लोगों ने पकड़कर उसकी शादी करा दी। जी हां, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां सूभरी ख्वाजा के ग्रामीणों ने गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर उसकी शादी करा दी। यहीं नहीं गांव वालों ने दान दहेज और बारात की आवभगत का खर्च भी खुद वहन किया। बेहट रोड के गोपालपुरा निवासी एक युवक का सूभरी ख्वाजा निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब 10 दिन पूर्व युवक प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया, जिन्हें कुछ युवकों ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवक से नाम व पते आदि की जानकारी लेकर पुलिस और युवक के परिजनों को बुला लिया। गांव पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया, जिस पर पुलिस के सामने ही दोनों की शादी करा दी गई। युवक के परिजनों द्वारा आग्रह किया गया कि हम दोबारा बारात लेकर आएंगे और विधिवत रस्म पूरी कर दुल्हन को ले जाएंगे। जिस पर रविवार को गांव में पहुंची बारात का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए रीति रिवाज के साथ विवाह कराया। सहारनपुर में हुई ये अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों बटोर रहा है। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा किये गए फैसले की जमकर तारीफ भी हो रही है।