सांप के डंसने से दो बच्चों की मौत

 23 Aug 2021  787

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दो बच्चों को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अलग-अलग स्थानों पर सांप के डंस लेने के बाद मृत्यु हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ जिले की अमोल पठार चौकी क्षेत्र के सोनहर गांव में कल रात अनुष्का (9) को उसके घर में किसी जहरीले सांप ने डस लिया। उसके परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के नया गांव में कल शाम 14 माह के हिमांशु को उसके घर पर खेलते समय एक सांप ने उस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इन दोनों मामलों में पुलिस जांच के लिए जुट गई है।