पब्जी गेम खेलते-खेलते गई दिव्यांग बच्चे की जान

 08 Sep 2021  663

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल अनेक गेम बच्चों के लिए खतरनाक और जानलेवा साबित हो रहे हैं। देश में बच्चों से लेकर बड़ों तक में लगातार बढ़ रहे पब्जी के क्रेज के कारण कई खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं। पब्जी गेम ना सिर्फ बच्चों के दिमाग पर असर कर रहा है बल्कि अब यह जानलेवा भी साबित हो रहा है। बीते समय में कई इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पब्जी गेम खेलते समय बच्चों की मौत हो गई। ताजा मामला मध्यप्रेदश में देवास जिले के अमौना शांतिनगर का है। यहां के निवासी रमेशचंद्र राठौर का 19 साल का बेटा दीपक दिव्यांग था। हाल ही में उसने 10वीं कक्षा का परीक्षा पास कर 11वीं में एडमिशन लिया था। परिजनों का कहना है कि दीपक दिव्यांग होने की वजह से घर पर ही रहता था और मोबाइल फोन में पब्जी गेम खेलता रहता था।  बताया जा रहा है कि रोज की तरह रविवार को भी दीपक पब्जी गेम खेल रहा था। उस समय रामेशचंद्र की भांजी भी घर पर ही मौजूद थी। गेम खेलते-खेलते दीपक अचानक जोर से चीखा और फिर बेहोश हो गया। यह देख युवती आस-पड़ोस को लोगों को बुलाकर ले आई और परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोस के लोग युवक को लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक को पब्जी गेम खेलने का बहुत शौक था। उसे जब भी समय मिलता वह गेम खेलने लग जाता था, लेकिन पिछले 2 दिनों से वह ज्यादा समय तक इस गेम के खेल रहा था। परिजनों ने बताया कि दीपक के पिता की बहुत सालपहले मौत हो चुकी है। वह 5 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वहीं घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि इस तरह के खतरनाक गेम के बावजूद इसका क्रेज लगातार बना हुआ है।