विसर्जन में सात बच्चियों की डूबने से मौत

 18 Sep 2021  702

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विसर्जन के दौरान झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू ग्राम के मननडीह टोले में शनिवार को तालाब के गहरे पानी में डूबने से सात बच्चियों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार जिले के शेरेगाड़ा गांव में करम डाली विसर्जन के दौरान 7 बच्चियों की डूबने से हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला में करम डाल विसर्जन के दौरान सात बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। सभी बच्चियों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है। बालूमाथ थाना पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर बालूमाथ ले आई है। सात मृतकों में तीन मृतका सगी बहनें हैं और अकलू गंझू की बेटी हैं। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।