नागपुर के उप्पलवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

 01 Dec 2021  678

संवाददाता/in24 न्यूज़

 

महाराष्ट्र (maharahtra) के नागपुर (nagpur) जिले में स्थित एक इंडस्ट्रियल एरिया में आग (fire) लग गयी. यह आग कामठी रोड पर स्थित उप्पलवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में लगी थी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

 

बताया जा रहा है कि आग लगने के शुरुआती दौर में आसपास के लोगों ने आग पर पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसकी ऊंची ऊंची लपटों ने पहले किशन गोल्ड नाम की पाइप कंपनी को अपनी चपेट में लिया और उसके बाद पड़ोस के टायर रिमोल्डिंग कारखाने को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से आग पूरी तरह से भड़क उठी और उससे निकलने वाले धुएं से पूरा इलाका सराबोर हो गया. कथित दोनों कारखानों में टायर और प्लास्टिक सामग्रियां बड़े पैमाने पर थी, इसलिए आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए.

 

मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कई घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार आग बुझाने में सफलता पाई . फिलहाल अंदेशा इस बात का जताया जा रहा है कि, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस और दमकल की टीम मामले की जांच कर रही है.