नागपुर : 74 साल से रह रहे परिवार का उजड़ा आशियाना, मंदिर बना ठिकाना
27 Dec 2021
640
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) सहित पूरा देश कोरोना महामारी (corona pandemic) के संकट से गुजर रहा है. इस कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. गरीब बेसहारों की बात करें तो उनका तो जीना दुश्वार हो गया है साथ ही रही सही कसर सरकार की ज्यादतियां पूरी कर रही है. खबर महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर (nagpur) से में रहने वाली साधना हरवानी नामकी एक महिला से जुड़ी है, जो कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित है और जिसकी माली हालत ही नहीं बल्कि शारीरिक हालत के साथ साथ दिमागी हालत भी ठीक नहीं है. साधना, नागपुर के खामला परिसर में भारत-पाक बंटवारे के समय से ही रहती है, लेकिन दो साल पहले साधना के घर पर प्रशासन की कुदृष्टि पड़ी और उस पर बुलडोजर चलवा दिया गया. जिसके बाद साधना का ठिकाना बना उसके घर के पास वाला मंदिर। साधना अपने बेटे के साथ मंदिर परिसर में ही पिछले 2 साल से गुजारा कर रही है. इसी बीच उसका कैंसर भी बढ़ता चला गया. अब उसकी तबीयत ऐसी है कि वह बोल भी नहीं पाती है. ऐसे में जब इन24 न्यूज़ को जब इस बात की खबर मिली तो उसने साधना हरवानी को इंसाफ दिलाने का निश्चय किया और इस मामले को नागपुर के तमाम जनता के नुमाइंडों तक पहुंचाया। जिसके बाद स्थानीय समाजसेवक प्रकाश तोतवानी सामने आये और उन्होंने साधना हरवानी को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया।