शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती, दहिसर में सफाई अभियान

 24 Jan 2022  840

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र (maharashtra) भर में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (balasahab thackeray) की जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर कहीं ब्लड डोनेशन कैंप (blood donation camp) का आयोजन किया गया तो कहीं सफाई अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में मुंबई (mumbai) के दहिसर (dahisar) में भी सफाई अभियान चलाया गया. 

बता दें कि यह सफाई अभियान 'मिशन टूगेदर मुंबई' एनजीओ की तरफ से पिछले एक साल से 'मैंग्रोव्स क्लीन अप  कैंपेन' चलाया जा रहा है. जिसके तहत हर रविवार को मैंग्रोस वनों की सफाई का कार्य किया जाता है. इस बार भी दहिसर पश्चिम के हीरानंदानी ब्रिज के पास कांदरपाडा और आईसी कॉलोनी में मैंग्रोव वन की सफाई की गई. इस मौके पर पूर्व नगरसेवक और म्हाडा के उपसभापति अभिषेक घोसालकर (abhishekh ghosalkar) उनकी पत्नी शिवसेना की नगरसेवक तेजस्वी घोसालकर (tejasvi ghosalkar) सहित शिवसेना के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ साथ युवा और महिलाएं भी उपस्थित थीं. इस मौके पर अभिषेक घोसालकर ने सफाई अभियान में जुटे युवाओं का आभार प्रकट किया साथ ही इसी तरह से सफाई अभियान के जारी रहने की बात कही.