मीरा-भायंदर : गंधर्व ऑर्केस्ट्रा एंड बार पर चला हथोड़ा
24 Jan 2022
1550
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई से सटे मीरा भायंदर (mira-bhayander) इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ मीरा भाईंदर महानगरपालिका (MBMC) का अभियान जारी है. इसी कड़ी में मीरा-भायंदर रोड के पास स्थित गंधर्व ऑर्केस्ट्रा एंड बार पर महानगर पालिका ने अपना हथोड़ा बरसाया। भायंदर पूर्व के दीपक अस्पताल के पास गंधर्व बार एंड रेस्टोरेंट है, जहां अवैध निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर किया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मीरा भाईंदर महानगरपालिका तोडू दस्ते ने अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान सहायक मनपा आयुक्त कंचन गायकवाड समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.
आपको यह भी बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीरा भायंदर नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है, जहां कहीं भी अवैध निर्माण कार्य होने की सूचना मनपा कर्मियों को मिलती है तो उसके तत्काल बाद मनपा का बुलडोजर मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण कार्यों को जमींदोज कर देता है