MBMC मनपा के खिलाफ खोला नगरसेवक ने शुरू की भूख हड़ताल

 02 Feb 2022  608

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई (MUMBAI) से सटे मीरा भायंदर (mira-bhayander) इलाके में इन दिनों अवैध निर्माण कार्यों की बाढ़ सी आ गई है, जिसके खिलाफ कार्रवाई वक्त की जरूरत है  और इसी को लेकर मीरा भाईंदर महानगरपालिका (MBMC) प्रशासन के खिलाफ स्थानीय नगरसेवक अश्विन कसोदरिया ने मोर्चा खोल दिया है. अश्विन शहर में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं, उनके मुताबिक मीरा रोड की शांति नगर इलाके में प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध तरीके से इमारत बनाई जा रही है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन पर लोगों के विरोध का कोई असर नहीं पड़ रहा. आमरण अनशन पर बैठे नगरसेवक और स्थानीय रही वासियों से मुलाकात करने पहुंची शिवसेना की विधायक गीता जैन (MLA geeta jain) ने आश्वासन दिया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वह महानगर पालिका के अधिकारियों को बाध्य करेंगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी अवैध निर्माण कार्य के इस भ्रष्टाचार में शामिल होगा, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। आपको यह भी बता दें कि मीरा भायंदर शहर में अवैध निर्माण एक बड़ी समस्या है, इसके पहले भी इस तरह की कई शिकायतें प्रशासनिक महकमे में आ चुकी है, लेकिन समय रहते उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, ऐसे में सबसे बड़ी बात देखने वाली यह होगी कि इस मामले में मीरा भाईंदर महानगरपालिका किस तरह की कार्रवाई करती है और जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मीरा भायंदर में इमारतों का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है उसके खिलाफ कब तक कार्रवाई हो पाती है.