मधुबाला की 96 वर्षीय बहन को बहु ने किया प्रताड़ित, घर से निकाला, अकेले ही भेज दिया न्यूजीलैंड से मुंबई

 04 Feb 2022  508

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

एक फिल्म का गाना है, बाप बड़ा न भइया, सबसे बड़ा रुपैया। रिश्तों की हकीकत बयां करता एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दर्द से कराह उठेंगे। और मामला भी किसी आम इंसान का नहीं बल्कि मशहूर अदाकारा मधुबाला (actress madhubala) से जुड़ा है. मशहूर अदाकारा मधुबाला की बड़ी बहन को उनकी ही बहु ने और पोती ने मिलकर घर से निकाल दिया। 

मधुबाला की बड़ी बहन का नाम है कनीज बलसारा, जो 96 साल की हैं और अपने बेटे के पास न्यूजीलैंड रहती थी। लेकिन बेटे की मौत के बाद उनके भी बुरे दिन शुरू हो गए. बहू उनको बोझ मानने लगी। और फिर एक दिन बहु ने कनीज बलसारा को बिना एक रुपए दिए और बिना किसी को सूचित किये मुंबई की फ्लाइट में बिठा दिया।

जब फ्लाइट मुंबई लैंड हुई तो बिना पैसे और बिना किसी के कनीज बलसारा किसके पास जातीं। कोई उनकी मदद के लिए आगे भी नहीं आया. इस बात की खबर कनीज बलसारा ने  एयरपोर्ट अथॉरिटी के एक कर्मचारी को दी, जिसके बाद कर्मचारी ने इसकी सूचना  कनीज की बेटी परवीज को दी. इसके बाद परवीज एयरपोर्ट पहुंची और अपनी मां को रिसीव किया।

इस बारे में परवीज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,  'मेरी भाभी हमारे पेरेंट्स को पसंद नहीं करती हैं। मुझे मां के आाने के बाद पता चला कि भाई का इंतकाल हो गया है। भाई के जाने के बाद भाभी का बर्ताव और बुरा हो गया।' उन्होंने आगे कहा कि, 'समीना (बहु) कभी भी मम्मी पापा के लिए खाना नहीं बनाती थीं। भाई उनके लिए खाना रेस्टोरेंट से लाया करते थे। समीना की बेटी, जिसकी आस्ट्रेलिया में शादी हो गई है, वह भी मम्मी से बुरा व्यवहार करती थी। जब समीना ने मम्मी को घर से निकालकर जबरदस्ती फ्लाइट में बैठाया था, उस समय वह भी एयरपोर्ट पर मौजूद थी।'

वहीं परवीज ने रोते हुए बताया कि, 'फ्लाइट लैंड होने के बाद मुझे एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से फोन आया और उन्होंने बताया कि आपकी मां के पास RT-PCR की जांच के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद मैंने उन्हें पैसे भेजे, तब उनका RT-PCR हुआ।